Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित नवोदय कक्षा 6 प्रवेश हेतु एंट्रेंस की परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी छात्रों को जानकारी के लिए बता दें कि पहले सिलेक्शन लिस्ट 31 मार्च को जारी की गई थी जिसमें नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से निर्धारित की गई कटऑफ के अंतर्गत अंक आने पर बहुत सारे छात्रों का सिलेक्शन हुआ ज्यादातर बच्चों के एक या दो अंको से चयन नहीं हो पाया।
अगर आप भी नवोदय कक्षा 6 प्रवेश हेतु दूसरे सेलेक्शन लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024 को लेकर बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है बहुत सारे बच्चों के चयन इस सिलेक्शन लिस्ट में हो सकता है क्योंकि पहले सिलेक्शन लिस्ट के लिए चयनित हुए बच्चों के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कंप्लीट न होने के कारण उनके चयन को स्थगित कर दिया गया।
जिन बच्चों के पहले सिलेक्शन लिस्ट में नाम नहीं आया हुआ उनको घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि पिछले वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से दूसरी सिलेक्शन लिस्ट को जारी की गई थी जिसमें बहुत सारे बच्चों को मौका मिला था तो चलिए बिना देरी के दूसरे सेलेक्शन लिस्ट को कब जारी की जाएगी और कितने अंकों पर सिलेक्शन होगा इन सभी बिंदुओं के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट की मदद से साझा की जा रही इस अंत तक पढ़ना जारी रखें।
Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024: Overview
विद्यालय का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति |
Post Name | Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024 |
Category | Navodaya Class 6th 2nd Waiting List |
Session | 2023-24 |
Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024 | Check Below |
Official website | https://www.navodaya.gov.in |
Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जब से नवोदय कक्षा 6 पहले सिलेक्शन लिस्ट को घोषित की गई तभी से जिन बच्चों के चयन नहीं हो पाया उनके माता-पिता या अभिभावक के तरफ से फोन की मदद से नवोदय कक्षा 6 दूसरी सिलेक्शन लिस्ट को खूब सर्च किया जा रहा है क्योंकि जिन बच्चों के थोड़ा बहुत कम अंकों के कारण चयन नहीं हो पता उनके नाम अगले लिस्ट में होता है क्योंकि चयनित बच्चों के डॉक्यूमेंट कंप्लीट न होने के कारण उनका असफल कर दिया जाता है फिर खाली बच्चे सीटों पर कट ऑफ काम करके बच्चों को मौका दिया जाता है।
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई 649 विद्यालयों में 52000 के करीब सीटों पर एडमिशन दी जाएगी हालांकि नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट जिलेवार जारी की जाती है जिन बच्चों के सिलेक्शन लिस्ट में नाम आता है अपने नजदीकी नवोदय विद्यालय में जाकर वहां पर एडमिशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करके अपने बच्चों का एडमिशन ले सकते हैं।
Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024 Kab Aayega?
नवोदय कक्षा 6 दूसरी वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र एवं छात्राओं के इंतजार हुआ समाप्त क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी वेटिंग लिस्ट को इसी माह के 2nd सप्ताह में घोषित किए जाने का फैसला लिया जा सकता है ऐसे में सभी अभिभावक व माता-पिता को सलाह दी जाती है आधिकारिक सूचना प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें।
How to Check Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024
- सिलेक्शन लिस्ट में नाम चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर बगल कॉर्नर में सिलेक्शन लिस्ट के लिंक दिखाई देगा।
- वहां क्लिक करते ही सिलेक्शन लिस्ट के पीडीएफ आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- डाउनलोड हुए पीडीएफ में रोल नंबर डालकर सर्च करने पर नाम दिखाई देगा।
- जिन बच्चों का नाम नहीं दिखाई देता तो उनको घबराने की जरूरत नहीं।
- क्योंकि अगले सिलेक्शन लिस्ट में नाम जरूर आ सकता है तब तक ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें।
Navodaya Class 6th 2nd Waiting List 2024 | Soon |
Official website | https://www.navodaya.gov.in |