Super 8 T20 World Cup 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से प्रारंभ हुआ अब तक T20 वर्ल्ड कप के आधे से अधिक मुकाबला हो चुका है, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप दो देश वेस्टइंडीज एवं यूनाइटेड स्टेट के द्वारा मेजबानी किया जा रहा है इस वर्ल्ड कप में 20 टीम हिस्सा लिए कुल 55 मैच होगा हालांकि फर्स्ट ग्रुप स्टेज के लगभग आधे से अधिक मुक़ाबला समाप्त हो चुका है 2nd ग्रुप स्टेज में अब तक 8 टीम में आ चुकी है तो चलिए बिना देरी के Super 8 T20 World Cup 2024 से जुड़ी टीमों के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं।
आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वाँ मुकाबला शनिवार 15 जून को भारत बनाम कनाडा के बीच होना था लेकिन बारिश के चलते पिच गीली हो जाने के कारण टॉस नहीं हो सका इसलिए मैच अंपायर्स द्वारा रद्द करने का फैसला लिया गया मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया एवं कनाडा टीम को एक एक अंक मिला उसके बाद टीम इंडिया के पास कुल सात अंक हो गए हैं।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के चार स्टेज ग्रुप हैं जिनमें ग्रुप A स्टेज में टीम इंडिया के कुल चार मुकाबले में से तीन में जीत हासिल किया जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ और प्वाइंट टेबल में 7 अंक हासिल करके नंबर एक पायदान पर है वहीं अमेरिका टीम की बात करें तो चार मुकाबले में से दो में जीत हासिल करके प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है।
B ग्रुप स्टेज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम कुल चार मुकाबले हुए जिनमें से चारों में जीत दर्ज करके पूरे आठ अंक पॉइंट टेबल में हासिल किया है इंग्लैंड टीम के चार मैच में दो जीत करके प्वाइंट टेबल में पांच अंक हासिल करके दूसरे पायदान पर है।
C ग्रुप स्टेज कि अगर बात करें तो अफ्रीका टीम के अब तक तीन मैच हुए और तीनों में जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में 6 अच्छा अंक हासिल किया है वहीं वेस्टइंडीज टीम के तीन मैच हुए तीनों में जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में 6 अंक हासिल किया है।
D ग्रुप स्टेज कीप अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका टीम के चार मैच हुए चारों मैच में जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में 8 अंक हासिल किया है जबकि बांग्लादेश टीम की बात करें तो तीन मैच में दो में केवल जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में कर अंक हासिल किया है।
Super 8 T20 World Cup 2024
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप सुपर 8 के मैच में दो ग्रुप स्टेज है पहले ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया एवं इंडिया टीम और अभी एक टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है जबकि दूसरे ग्रुप स्टेज में सभी टीम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज क्वालीफाई कर लिए हैं।
सुपर 8 स्टेज में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होगा यह मैच बारबाडोस में होगा इसके बाद अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश टीम के साथ होगा यह मुकाबला एंटीगा में होगा इसके बाद अगला मैच 24 जून को टीम आस्ट्रेलिया से होगा यह मैच सेंट लूसिया में खेला जायेगा।
Super 8 T20 World Cup 2024 Group Stage
- Group-1: भारत, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश।
- Group-2: यूएसए, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज।
Super 8 T20 World Cup 2024 India Team Schedule
Date | India Team vs ?… | स्थान |
20 जून 2024 | भारत vs अफगानिस्तान | बारबाडोस |
22 जून 2024 | भारत vs बांग्लादेश | एंटीगा |
24 जून 2024 | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | सेंट लूसिया |