T20 World Cup 2024 Winner Runner Up Prize Money: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खिताब का भारतीय टीम ने जीत लिया है T20 वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में बहुत रोमांच रहा इंडिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका पूरे सात रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को जीतने का सपना पूरा किया आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले प्राइज मनी की घोषणा की गई थी।
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के विजेता बनने से भारतीय दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है और इस समय खूब T20 World Cup 2024 Winner Runner Up Prize Money या ICC T20 World Cup Prize Money 2024 के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस टीम को कितना पैसा मिला? तो यह लेख बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
इस बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी की बजट 93.51 करोड रुपए यानी 11.5 मिलियन यूएस डॉलर था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछले कई आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से ज्यादा इनामी राशि रहा, वहीं अगर पिछले मैच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में प्राइस मनी का बजट केवल 82.93 करोड रुपए का था।
ICC T20 World Cup Prize Money 2024
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप प्राइस घोषणा के मुताबिक भारतीय टीम को 20.36 करोड रुपए यानि 2.45 मिलियन यूएस डॉलर मिले है और आज तक का रिकॉर्ड रहा इतना पैसा T20 वर्ल्ड कप फाइनल विजेता टीम को नहीं मिला है जबकि फाइनल में हारने वाली यानी उपविजेता दक्षिण अफ्रीका टीम को 10.64 करोड रुपए यानि 1.18 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिला। सेमीफाइनल मैच खेलने वाली टीम को 6.54 करोड़ रुपए मिले।
T20 World Cup 2024 Winner Runner Up Prize Money
राउंड | प्राइस मनी |
विजेता (भारत) | 20.36 करोड रुपए |
उपविजेता (दक्षिण अफ्रीका) | 10.64 करोड रुपए |
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (Afghanistan, England) | 6.54 करोड़ रुपए |
सुपर 8 राउंड से बाहर वाली टीम (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अमेरिका) | 3.17 करोड रुपए |
9वें से 12वे स्थान पर रहने वाली टीम | 2.05 करोड़ रुपए |
13th से 20th स्थान पर रहने वाली टीम | 1.87 करोड रुपए |