UGC NET Cut Off 2024: इतने मार्क्स हैं तो एग्जाम होगा क्लियर, जानें कैटिगरी वाइज कट ऑफ

UGC NET Cut Off 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर के 350 से अधिक सेंटर पर आयोजित की गई परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार से पूछताछ करने के बाद पता चला कि पिछले वर्ष की अपेक्षा रीजनिंग वाले टॉपिक का स्तर कठिन से माध्यम रहा जिसके कारण ज्यादातर उम्मीदवार प्रश्नों को हल नहीं कर पाए।

जैसा कि आप सभी को पता होगा यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दो पालियों में 18 जून को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुआ परीक्षा होने के बाद सभी उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने की डेट अथवा UGC NET Cut Off 2024 के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इस समय तमाम कोचिंग संस्थानों के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी वाइज कट ऑफ के बारे में जानकारियां साझा की जा रही है।

UGC NET Cut Off 2024
UGC NET Cut Off 2024: इतने मार्क्स हैं तो एग्जाम होगा क्लियर, जानें कैटिगरी वाइज कट ऑफ

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए कंपटीशन के दृष्टि से अगर बात करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा कंपटीशन देखने को मिल सकता है क्योंकि परीक्षा के दौरान प्रश्नों को हल करते समय बहुत सारे प्रश्न उलझाने वाले क्वेश्चन मिले जिसके कारण बहुत ज्यादा समय लगा और हालांकि प्रश्नों के उत्तर कुंजी इसी हफ्ते में जारी की जाएगी चलिए बिना देरी के एक्सपर्ट के अनुसार विषय वार संभावित कटऑफ के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UGC NET Cut Off 2024: Overview

Agencyनेशनल टेस्टिंग एजेंस (NTA)
एग्जाम नामUGC NET / JRF
Post NameUGC NET Cut Off 2024
CategoryUGC NET Cut Off
Exam Date18/06/204
UGC NET Cut Off 2024Check Below
Result DeclaredNotified Soon
Official websitehttps://ugcnet.nta.nic.in

Note:- आवश्यक सूचना! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा समाप्त होने के बाद ही कुछ परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक के मामले को लेकर सामने बात आई और यह परीक्षा रात को रद्द कर दिया गया हालांकि सीबीआई द्वारा पेपर लीक के मामले की जांच किया जा रहा है जल्द ही NTA द्वारा परीक्षा डेट के बारे में बताया जाएगा तब तक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें।

UGC NET Cut Off 2024 Latest Update

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) एवं असिस्टेंट प्रोफसर (पीएचडी) परीक्षा के लिए शामिल हुए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परिणाम जारी होने की डेट एवं अनुमानित कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी तमाम प्लेटफार्म के जरिए अलग-अलग आंकड़ों के बारे में बताया जा रहा है, हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार इस वर्ष के बिल्कुल सटीक विषय वार कटऑफ के बारे में बात करने वाले हैं।

किसी भी परीक्षाओं के कट ऑफ कई प्रकार की कारकों पर निर्भर करता है जिसमें परीक्षाओं की कठिनाई, परीक्षा के लिए शामिल हुए कुल उम्मीदवार एवं कुल सीटों की संख्या

अगर कट ऑफ की बात करें तो 216 से 160 तक रहने की संभावना है वहीं साइकोलॉजी में कट ऑफ लगभग 200 मार्क्स के आसपास रहने की संभावना है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 190 मार्क्स के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

UGC NET Subject Wise Expected Cut Off 2024

  • Psychology
CategoryJRFअसिस्टेंट प्रोफेसर
General210205
OBC190-195190-192
SC170-175165-170
ST165-170162-168
EWS190-200185-188
  • भूगोल
CategoryJRFअसिस्टेंट प्रोफेसर
General190-200180-185
OBC180-185170-176
SC172-175169-170
ST166-170162-165
EWS195-200185-190
  • Economics
CategoryJRFअसिस्टेंट प्रोफेसर
General188170
OBC175156
SC165142
ST154142
EWS178154

How to Check UGC NET Cut Off 2024?

  • यूजीसी नेट कट ऑफ चेक करने के विजय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद सामने स्क्रीन पर UGC NET Cut Off 2024 के लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही कटऑफ के विवरण दिखाई देने लगेगा।
  • आप अपने विषय अनुसार कटऑफ के आंकड़ों को समीक्षा कर सकते हैं।
UGC NET Result Declared 2024Notified Soon
Official websitehttps://ugcnet.nta.nic.in

UGC NET Cut Off 2024: FAQ’s

यूजीसी नेट कट ऑफ कितना जाएगा?

यूजीसी नेट कटऑफ विषय वार परीक्षाओं के लेवल एवं कठिनाइयों पर निर्भर करता है।

यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा?

यूजीसी नेट रिजल्ट बहुत जल्द आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a comment