Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024: जानें यूपी बीएड कैटेगरी वाइज कटऑफ @bujhansi.ac.in

Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूपी बीएड परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार इस समय परिणाम जारी होने की डेट का इंतजार कर रहे हैं फिलहाल सभी के इंतजार एक से दो दिनों में समाप्त होने वाला है हालांकि परिणाम जारी होने से पहले Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024 के बारे में सभी उम्मीदवार को जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि कटऑफ के आंकड़े कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है।

जिनमें से सबसे पहले कारक की बाट करे तो परीक्षाओं के लेवल पर निर्भर करता है वैसे तो यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में कठिन से माध्यम लेवल का रहा जिसके कारण ज्यादातर उम्मीदवार प्रश्नों हल नहीं कर सके, ऐसे में अगर कटऑफ के आंकड़ों की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024
Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024: जानें यूपी बीएड कैटेगरी वाइज कटऑफ @bujhansi.ac.in

यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए 2.23 लाख अभ्यार्थी पंजीकृत हुए हैं जिनमें से से 1.93 लाख अभ्यर्थी एंट्रेंस परीक्षा को दिए हुए हैं और सरकारी स्कूल के सीटों की बहुत सीमित है ऐसे में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के पहले चरण में प्रदेश के कॉलेज मिल सकता है हालांकि कैटिगरी वाइज कटऑफ के आंकड़ों के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है इस लेख को अंत तक पढ़ना जारी रखें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024: Overview

Conduct by Universityबुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
Post NameUp B.Ed Category Wise Cut Off 2024
CategoryUp B.Ed Category Wise Cut Off
वर्ष2024
Exam Date9th June 2024
Exam PatternOffline
Official websitehttps://www.bujhansi.ac.in

Up B.Ed Category Wise Cut Off 2024

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा आयोजित यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए शामिल हुए प्रदेश के 1.93 लाख के अभ्यर्थी इस समय नतीजे जारी होने का इंतजार के साथ साथ कैटिगरी वाइज कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी भी प्लेटफार्म व वेबसाइट की मदद से सही एवं सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कट ऑफ आंकड़ों के बारे में कुछ भी अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं-

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षाओं के कटऑफ कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है परीक्षा के लिए शामिल हुए कुल उम्मीदवार के संख्या, परीक्षाओं के कठिनाइयां एवं कुल कॉलेज के उपलब्ध सीट इन सभी महत्वपूर्ण कारक को जो उम्मीदवार पार कर लेता है तो उनके आसानी से सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो जाता है।

CategoryTotal MarksUp B.Ed Cut Off
General400340-351
EWS400319-330
OBC400331-340
SC400210-215
ST400200-210

Up B.Ed Qualifying Marks 2024

यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा एक ही दिन में दो फलियां में पेपर एक एवं पेपर 2 को ऑफलाइन माध्यम से संपन्न किया गया पेपर एक एवं पेपर दो दोनों के मिलाकर कुल 400 अंकों पूर्णांक होता है एंट्रेंस परीक्षाओं के न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो कम से कम अभ्यर्थी को 33% अंक लाने होते हैं बाकी गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों की संख्या, परीक्षा कठिनाई, उपलब्ध सीटों की संख्या इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करता है।

Up B.Ed Category Wise Cut 2024: FAQ’s

यूपी बीएड रिजल्ट कब आएगा?

यूपी बीएड रिजल्ट इसी हफ्ते में यानी 26 जून के आस पास घोषित की जा सकती है।

यूपी बीएड कट ऑफ कितना जाएगा?

यूपी बीएड कट ऑफ की बात करें तो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 340 जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 310 के आसपास मार्क्स होने चाहिए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a comment