BSTC Cut Off 2024: इतने नंबर पर मिलेगा कॉलेज
राजस्थान बीएसटीसी की डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को वर्धमान महावीर ओपन
यूनिवर्सिटी कोटा की तरफ से आयोजित किया गया था परीक्षा देने के बाद अब आंसर जारी होने वाला है
उसके बाद रिजल्ट भी जारी होगा जिसको विद्यार्थी predeled2024.in पर जाकर चेक कर सकते हैं
और अपने रिजल्ट को स्कोर कार्ड के रूप में डाउनलोड कर सकेंगे ऐसे में यहां पर कट ऑफ की जानकारी दी गई है
इस बार राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी में कितने अंकों पर सरकारी कॉलेज मिलेगा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का कट ऑफ 425 - 445 अन्य पिछड़ा वर्ग का 405 से 425
ईडब्ल्यूएस एवं अति पिछड़े वर्ग का 395 से 415 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति का 355 से 375 जाएगा कट ऑफ
इतने नंबर लाने वाले विद्यार्थियों का एडमिशन या सरकारी कॉलेज आसानी से मिल जाएगा